Breaking News in Primes

अटल जी के सपनों को साकार, कर प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को सुशासन और विकास के पथ पर बढ़ा रहे आगे: केंद्रीय मंत्री श्री उइके

0 1

अटल जी के सपनों को साकार, कर प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को सुशासन और विकास के पथ पर बढ़ा रहे आगे: केंद्रीय मंत्री श्री उइके

सुशासन दिवस पर सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव के पुरस्कार किए वितरित

बैतूल 25 दिसंबर 2025

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह 25 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य श्री सुधाकर पवार, श्री राजीव खंडेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर शासकीय कन्या शाला छात्रावास की छात्राओं द्वारा जनजातीय नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। साथ ही मल्लखंब अभ्यास एवं प्रदर्शन ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, रस्साकसी, पिट्टू, फुटबॉल, तैराकी, योगासन, स्केटिंग सहित अन्य खेलों के विजेता खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव के पुरस्कार भी वितरित किए गए। इसके साथ ही आदि बाजार का भी समापन किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि अटल जी के विचारों और सपनों को साकार करने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को सुशासन और विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का योगदान अनुपम और अद्वितीय है। वे व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण को जीवन का मूल उद्देश्य मानते थे। वे एक श्रेष्ठ कवि, दूरदर्शी राजनेता और प्रखर वक्ता थे, जिन्होंने देश को स्वर्णिम भारत का सपना दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत विश्व के 193 देशों में ऐसा देश है जहां लगभग 65 प्रतिशत आबादी युवा है, जबकि विकसित देशों में यह प्रतिशत अपेक्षाकृत कम है। प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को 2047 तक भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का लक्ष्य दिया है। खेल, उद्यमिता, उद्योग, तकनीक, अंतरिक्ष और नवाचार के क्षेत्र में भारत अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व के सामने मनवाएगा।

उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 21 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर तक ग्राम स्तर से लेकर संसदीय लोकसभा स्तर तक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है, जो युवाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाती है। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा आयोजन में योगदान देने वाले श्री सुबोध शर्मा एवं श्री धर्मेंद्र पवार सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

—पूरे देश के लिए प्रेरणा का केंद्र बना सांसद खेल महोत्सव—

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का केंद्र बन चुका है। प्रधानमंत्री जी का संदेश है कि खेल हमें जीत के साथ-साथ हार से सीखना भी सिखाते हैं। उन्होंने बताया कि 2030 में प्रस्तावित कॉमनवेल्थ खेलों को ध्यान में रखते हुए यदि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण से प्रशिक्षण लें, तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के उदाहरण देकर युवाओं को निरंतर मेहनत और जुनून के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

—प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित—

इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पेरिस से वर्चुअल माध्यम द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसका लाइव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर देखा व सुना। प्रधानमंत्री जी ने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से संवाद कर उनके खेल अनुभवों की जानकारी ली तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। प्रधानमंत्री जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

—सांसद खेल महोत्सव के तहत 1 लाख 9 हजार 913 खिलाड़ियों ने किए पंजीयन—

जिला सलाहकार समिति सदस्य श्री सुधाकर पवार ने कहा कि स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी न केवल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे, बल्कि वे एक महान राष्ट्रवादी नेता, कुशल वक्ता, संवेदनशील कवि और लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे प्रहरी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन देशसेवा, सुशासन, राष्ट्रीय एकता और जनकल्याण को समर्पित रहा। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का समापन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए किया गया। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हमारे क्षेत्र से कुल 1 लाख 9 हजार 913 पंजीयन हुए हैं, जो कि पूरे देश में चौथे स्थान पर रहा। यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद श्री उइके का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!