News By-नितिन केसरवानी
डीसीपी विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर एसओजी यमुनानगर जोन सहित गठित पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए जुटी
प्रयागराज: आभूषण विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली। लूट लिए एक से डेढ़ किलो चांदी और 4 से 5 ग्राम सोने के जेवरात। बाइक सवार बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम। आभूषण विक्रेता चंदन सोनी को बदमाशों ने मारी दो गोली। एक गोली शरीर को छूते हुए चली गई। जबकि दूसरी गोली जांघ में लगी, घायल। स्वरूप रानी चिकित्सालय इलाज के लिए दाखिल। मामला करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ेडीह और भीरपुर के बीच का बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स के अलावा संबंधित डीसीपी विवेक चंद्र यादव, एसीपी सुनील कुमार सिंह मौजूद। जांच पड़ताल जारी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को हर हाल में पकड़ने के लिए डीसीपी विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर संबंधित गठित पुलिस टीम और यमुनानगर जोन एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम जुटी हुई है। संबंधित गठित टीम के द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे।