Breaking News in Primes

घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के अधिकारी सवालों के घेरे में अंनकावाडी में सड़क निर्माण में अनियमितताओं के आरोप, जांच पर उठे सवाल

0 11

घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के अधिकारी सवालों के घेरे में

 

अंनकावाडी में सड़क निर्माण में अनियमितताओं के आरोप, जांच पर उठे सवाल

 

बैतूल / घोड़ाडोंगरी।जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंनकावाडी में कुछ दिवस पूर्व कराए गए सड़क निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। मामले को लेकर अब पंचायत स्तर पर नाराज़गी खुलकर सामने आ रही है।

ग्राम पंचायत अंनकावाडी के उप सरपंच श्याम यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले भी की जा चुकी है। इसके बावजूद जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के अधिकारी बिना किसी जनप्रतिनिधि को सूचना दिए जांच कर वापस लौट गए।

उप सरपंच श्याम यादव ने कहा,23 दिसंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री का बैतूल आगमन प्रस्तावित है। ऐसे समय में अधिकारी चुपचाप जांच कर चले जाते हैं। क्या मजबूरी थी कि गांव के उप सरपंच और ग्रामीणों को जांच के दौरान नहीं बुलाया गया?

 

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह जांच निष्पक्ष नहीं थी और केवल औपचारिकता निभाई गई।

 

जो अधिकारी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकते उनकी शिकायत हम सीधे मुख्यमंत्री से करेंगे—उप सरपंच ने चेतावनी भरे लहजे में कहा ग्रामीणों का भी कहना है कि सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री घटिया है और कुछ ही दिनों में सड़क पर दरारें दिखाई देने लगी हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच कराई जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई हो।

 

अब सवाल यह उठता है कि—जांच से जनप्रतिनिधियों को दूर क्यों रखा गया?

 

क्या जांच केवल मुख्यमंत्री दौरे से पहले फाइल पूरी करने” तक सीमित थी?

और क्या ग्रामीणों की आवाज़ को जानबूझकर अनसुना किया गया?

फिलहाल मामला तूल पकड़ता जा रहा है और निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

 

रिपोर्ट:आशीष पेंढारकर

स्थान:बैतूल/घोड़ाडोंगरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!