News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज: माघ मेले में प्रयागराज के बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज के शिविर के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन-अर्चन के बाद आरती उतारी गई। भूमि पूजन के साथ ही शिविर स्थापना का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
तीन जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एक तरफ प्रशासन तो दूसरी तरफ संतों ने शिविरों की स्थापना शुरू कर दी है। प्रयागराज के बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने अक्षय वट मार्ग के पास शिविर के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि माघ मेले के दौरान इस शिविर के माध्यम से धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सोमवार को शिविर स्थापना से पूर्व विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। महंत ने बताया कि तीन जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पौषण पूर्णिमा के साथ शुरू होगा। वहीं, दूसरा 15 जनवरी को मकर संक्रांति, तीसरा 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, चौथा 23 जनवरी को बसंत पंचमी, पांचवां एक फरवरी को माघी पूर्णिमा व आखिरी 15 फरवरी को महाशिवरात्रि को स्नान होगा।