News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद की पिपरी थाना पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पिपरी थाना पुलिस तिल्हापुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवक पावर हाउस बलहेपुर के पीछे किसी बड़ी वारदात की फिराक में खड़े हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने दौड़कर दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। हालांकि, इनका एक साथी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है विपिन उर्फ ननका पुत्र ओमप्रकाश उर्फ फकीरे सोनकर, निवासी मंदर, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज।,सुनील पुत्र शिवप्रसाद सरोज, निवासी मंदर, थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज।
फरार अभियुक्त का नाम मैहर उर्फ मनोज बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे चायल से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर सुनसान जगहों का फायदा उठाकर राहगीरों से मोबाइल और पैसे छीनकर फरार हो जाते थे। उन्होंने पिछले कई महीनों में मनौरी से एयरपोर्ट के बीच कई वारदातों को अंजाम दिया है।
अभियुक्तों ने इन प्रमुख घटनाओं को स्वीकार किया है: 26 अक्टूबर 2025 को महमूदपुर के पास से मोबाइल लूटा। 25 अगस्त 2025 को नौवापुर चायल के पास से मोबाइल छीना। 05 नवंबर 2025 को साजन पाल की गोमती के पास से राहगीर से लूट। करीब 5-6 दिन पहले मखऊपुर गांव के मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल सवार महिला से मोबाइल छीना था।
ये सभी अभियुक्त अपने फरार साथी मैहर उर्फ मनोज की सफेद अपाचे बाइक का उपयोग लूट की घटनाओं में करते थे।
बरामदगी और कानूनी कार्यवाही
तलाशी के दौरान अभियुक्त विपिन के पास से 02 मोबाइल और सुनील के पास से 01 मोबाइल (कुल 03 मोबाइल) बरामद हुए, जिन्हें वे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से थाना पिपरी में दर्ज 04 अलग-अलग अभियोगों (मु0अ0सं0 204/25, 273/25, 278/25, और 327/25) का सफल अनावरण किया है।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह सफलता प्राप्त की गई। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।