Breaking News in Primes

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

0 2

News By-नितिन केसरवानी

प्रतापगढ़: जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान कारागार में निरुद्ध बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं उपलब्ध सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के अवसर पर जिला कारागार में “औषधि वाटिका स्थल” का भव्य शुभारंभ किया गया। जनपद न्यायाधीश ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर औषधि वाटिका का उद्घाटन किया। इसके बाद जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने औषधीय पौधों का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अधिकारियों ने कारागार परिसर स्थित सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण कर बैरकों की निगरानी व्यवस्था को परखा। साथ ही पाकशाला का निरीक्षण कर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जिसे संतोषजनक पाया गया।
इसके अलावा ‘वन जेल वन प्रोडक्ट’ योजना के अंतर्गत संचालित आंवला प्रसंस्करण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां बंदियों द्वारा तैयार किए गए आंवला जूस, अचार, मुरब्बा, बर्फी सहित अन्य उत्पादों का अवलोकन किया गया, जिनकी अधिकारियों ने सराहना की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों में जाकर बंदियों से सीधे बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बंदियों ने उपलब्ध सुविधाओं को संतोषजनक बताया।
जिला कारागार अस्पताल के निरीक्षण में 13 मरीज भर्ती पाए गए। मरीजों ने समय पर दवा, भोजन एवं उपचार मिलने की पुष्टि की।
समग्र निरीक्षण के बाद जनपद न्यायाधीश, डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निरंतर सुधार एवं मानवीय सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!