News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मंझनपुर जब सर्द हवाएं हड्डियों में उतर रही थीं और ठंड का कहर हर जरूरतमंद को झकझोर रहा था, तब एक संवेदनशील पहल ने बबुरा प्राइमरी स्कूल के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान की धूप बिखेर दी। एसपी कौशांबी राजेश कुमार की धर्मपत्नी नम्रता सिंह ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों के बीच स्वेटर, मिठाई, चॉकलेट और फल का वितरण किया। स्वेटर हाथों में आते ही बच्चों की आंखों में जो खुशी छलकी, वह किसी भी भाषण से कहीं ज्यादा असरदार थी। ठंड से ठिठुरते इन नन्हे बच्चों के लिए यह सिर्फ एक स्वेटर नहीं, बल्कि अपनापन, सुरक्षा और भरोसे का एहसास था। बच्चों ने जब नए स्वेटर पहनकर तालियां बजाईं, तो पूरा स्कूल परिसर मानो संवेदना और मानवीयता से भर उठा।
इस अवसर पर नम्रता सिंह ने बच्चों को सिर्फ सामग्री ही नहीं दी, बल्कि जीवन का मूल मंत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास ही आगे बढ़ने की असली कुंजी हैं। पढ़ाई को जीवन का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार भी इस मानवीय क्षण का साक्षी बना। प्रभारी प्रधानाध्यापिका तपस्या भारती, शिक्षक विपिन सिंह, प्रियंका गुप्ता तथा शिक्षामित्र ललित की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। यह आयोजन साबित करता है कि जब जिम्मेदार लोग समाज के सबसे छोटे और कमजोर वर्ग के लिए आगे आते हैं, तो ठंड के मौसम में भी इंसानियत की गर्माहट हर दिल तक पहुंच जाती है।