*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामने
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं विवेकानंद केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में संस्कार केंद्र मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण ( तपस ) दिनांक 14 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक परिषद के माननीय उपाध्यक्ष मोहन नागर , कार्यपालक निदेशक बकुल लाड़ जी एवं विवेकानंद केंद्र की मध्यभारत प्रांत संगठक रचना दीदी के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/12/2028 को विवेकानंद नीडम में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान आचार्य शंकर आर्ष गुरुकुल उत्तराखंड के आचार्य पूज्य संत हरिब्रहानंद जी महराज का अमूल्य पाथेय प्राप्त हुआ । साथ ही विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा संस्कार केंद्र एवं ग्राम विकास के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । समापन कार्यक्रम में परिषद के शासी निकाय के सदस्य शशि गगरानी शासी निकाय की सदस्य परिणीता कुमारी , विवेकानंद केंद्र की प्रांत अमृत परिवार प्रमुख सरोज दीदी एवं संस्कार केंद्र परियोजना के प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा संस्कार केंद्र के महत्व एवं ग्राम विकास की अवधारणा पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से संचालित किए जाने वाले संस्कार केंद्रों को सशक्त बनाना रहा। इसके अंतर्गत आगामी चरण में प्रदेश के 1565 आचार्यों को संभाग स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के 1565 गांवों में बच्चों, युवाओं एवं समाज में संस्कार, संस्कृति, राष्ट्रभाव एवं सामाजिक दायित्व की भावना का विकास सुनिश्चित किया जा सके।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान भारतीय संस्कृति, पंच परिवर्तन, संस्कार केंद्र संचालन, कथा-कथन, गीत-भजन, योग-प्राणायाम, शारीरिक गतिविधियाँ तथा व्यवहार में राष्ट्रभक्ति जैसे विषयों पर व्यावहारिक एवं प्रेरक सत्र आयोजित किए गए। प्रदेश स्तरीय इस संस्कार प्रशिक्षण शिविर में बुरहानपुर जिले से समाजसेवी संतोष महाजन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लोटने पर जिला समन्वयक मनीष कुवादे, सुभाष चौहान, मनोज दंगोड़े, लोकेंद्र सेन सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*