Breaking News in Primes

बुरहानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शाम के समय की जा रही है सतत फुट पेट्रोलिंग।*

0 0

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

◆.*बुरहानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शाम के समय की जा रही है सतत फुट पेट्रोलिंग।*

 

◆.*थाना प्रभारियों एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में कि जा रही है फुट पेट्रोलिंग।*

 

◆.*सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने के संबंध में किया जा रहा है लोगों को जागरूक।*

 

◆.*सार्वजनिक स्थानों, चौराहों वह धार्मिक स्थलों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति।*

 

◆.*किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।*

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा सुरक्षा व्यव्स्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शाम में पैदल फुट पेट्रोलिंग करते हुए अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक21/12/2025 को थाना/चौकी क्षेत्र में पैदल फुट पेट्रोलिंग भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान मुख्य चौराहों, बाजार, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज ,धर्मशाला, सार्वजनिक स्थानों आदि की औचक चैकिंग करते हुए अवैध रूप से जमाबड़ा कम करने एवं किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो इसकी समझाइश दी गई। फुट पेट्रोलिंग के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने के संबंध में किया जा रहा है लोगों को जागरूक।

 

◆.*बुरहानपुर पुलिस की आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!