असम में दर्दनाक रेल हादसा:राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए हाथी,7 की मौत,5 डिब्बे पटरी से उतरे
वन्यजीव कॉरिडोर पर फिर मौत का सफर, हाथियों की जान गई,रेल सुरक्षा पर उठे सवाल
असम में दर्दनाक रेल हादसा:राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आए हाथी,7 की मौत,5 डिब्बे पटरी से उतरे
वन्यजीव कॉरिडोर पर फिर मौत का सफर, हाथियों की जान गई,रेल सुरक्षा पर उठे सवाल
असम में एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा सामने आया है। देर रात राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसमें सात हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के पाँच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
हादसा उस इलाके में हुआ जिसे हाथियों का प्राकृतिक आवागमन क्षेत्र (एलीफेंट कॉरिडोर) माना जाता है। स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सौभाग्य से ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना के बाद वन्यजीव संरक्षण और रेलवे की सतर्कता को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रेन की गति सीमित करने और आधुनिक चेतावनी प्रणालियाँ लागू करने की ज़रूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी रोकी जा सके।
प्रशासन ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं और मृत हाथियों के संबंध में वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।