Breaking News in Primes

टीबी मुक्त कौशाम्बी के लिए केएमपीए ने शुरू किया जागरूकता अभियान, 21 दिसंबर को खेल महोत्सव

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन (KMPA) की ओर से जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत 21 दिसंबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम, कौशाम्बी में भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
खेल महोत्सव में जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों से जुड़े डॉक्टरों सहित करीब 100 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। केएमपीए ने जिले को तीन विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित करते हुए तीन टीमों का गठन किया है, जो विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।
ओलंपिक संघ कौशाम्बी के तत्वाधान में आयोजित इस खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैर्रम और एथलेटिक्स सहित कुल 11 खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
केएमपीए अध्यक्ष डॉ. एकरार अहमद ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से टीबी के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार के प्रति सजग करेगा तथा कौशाम्बी को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!