Breaking News in Primes

बच्चों से मजदूरी कराने पर दो शिक्षक निलंबित, BSA की सख्त कार्रवाई

0 7

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद  में प्राइमस टीवी न्यूज (Primestv.in) द्वारा प्रसारित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से जबरन काम कराए जाने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पवैया में बच्चों से तसले में बालू ढुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जांच के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कमलेंद्र कुशवाहा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीलम ओझा एवं सहायक अध्यापक हीरालाल एम कैथल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


वायरल वीडियो में साफ देखा गया था कि नन्हे-नन्हे बच्चों से स्कूल परिसर में मजदूरी कराई जा रही है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं बाल श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन है। मामले को गंभीरता से लेते हुए BSA ने इसे अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना आचरण मानते हुए कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के बाद जिले भर के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या बच्चों के शोषण से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
प्राइमस टीवी न्यूज की सक्रिय पत्रकारिता से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि मीडिया की भूमिका समाज में जवाबदेही तय करने में अहम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!