News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत बमरौली ओवरब्रिज के पास शनिवार को एक किन्नर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता शिवकुमारी किन्नर का आरोप है कि जब वह ओवरब्रिज के पास से गुजर रही थी, तभी रेशमा नाम की किन्नर वहां पहुंची और उसके साथ मौजूद चार–पांच युवकों ने मिलकर उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।
हमले में शिवकुमारी को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने लाठी-डंडों और हाथ-पैर से मारपीट की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पीड़िता को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर किन्नर समुदाय में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
