माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके परा विधिक स्वयंसेवकों के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,प्रयागराज के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज में कार्यरत समस्त परा विधिक स्वयंसेवकों (अधिकार मित्र) के मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी व श्रीमान जिलाधिकारी, प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश, प्रयागराज, माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व श्रीमान जिलाधिकारी को बुके व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय द्वारा समस्त परा विधिक स्वयंसेवकों को तहसील, ब्लाक, थाना व अन्य स्थान पर कार्य करने हेतु उनके कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश प्रदान किया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त परा विधिक स्वयं सेवकों को उनके उनके कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उनके कार्य की सराहना की तथा उन्हें अन्य स्थानों पर कार्य करने में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त परा विधिक स्वयंसेवकों को उनके कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें नालसा व सालता द्वारा जारी योजनाओं व नालसा योजनाओं को लागू करते हुए माघ मेला क्षेत्र में आम श्रद्धालु जन को विधि सहायता प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया है तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया। निरीक्षक ओम नारायण गौतम साइबर क्राइम, हेड कांस्टेबल गणेश प्रसाद गौड़,कांस्टेबल लोकेश पटेल,कांस्टेबल सुधांशु शेखर साइबर क्राइम द्वारा समस्त परा विधिक स्वयंसेवकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं उससे बचाव व साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए इसके बारे में विशेष रूप से समझाया गया। श्री विवेक कुमार द्विवेदी विधि परिवीक्षा अधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन विभाग संबंधित योजनाओं से , श्री एस आर वर्मा समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज कल्याण संबंधित योजना के बारे में परा विधिक स्वयं सेवकों को बताया गया। श्री विकास गुप्ता चीफ डिफेंस काउंसिल प्रयागराज द्वारा डिफेंस काउंसिल द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों के बारे में परा विधिक स्वयंसेवकों को बताया गया। श्री लवलेश त्रिपाठी द्वारा परा विधिक स्वयंसेवकों को पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करते हुए महिलाओं से संबंधित समस्त योजना के बारे में बताया गया। यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।