Breaking News in Primes

अटल बिहारी वाजपेई ने अपनी सौम्यता,सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई – धर्मराज मौर्य

0 9

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भाजपा जिला कार्यालय में अटल जन्मशताब्दी वर्ष समारोह को लेकर आयोजित जिला कार्यशाला को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित किया। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को,उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है,जिन्होंने अपनी सौम्यता,सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई। पूरा देश उनकी राजनीति और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है।काल के कपाल पर लिखने का बल भी अटल जी के पास था और कौशल भी अटल जी के ही पास था। यह सत्य भी है एवं तथ्य भी है कि अटल जी ने लीक पर चलने की परम्परा को सिरे से नकार कर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में शुचिता के नए उच्च मापदंड का निर्माण किया। उनके बोले गए एक-एक शब्द सीधे आम जनमानस के ह्रदय में उतर जाते थे।

अटल जी को कितना कहना है,कितना अनकहा रखना है,कहां मौन रहना है जैसे विषयों में महारथ हासिल थी। किसी ने सही ही लिखा है कि ‘कौन सी बात कहां कही जाती है,यह सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है इस लाइन को सही मायनों में चरितार्थ करने का कार्य अटल जी ने किया था। अटल जी कहते थे कि,हम केवल अपने लिए ना जीएं,औरों के लिए भी जीएं… ऐसी तमाम बातों को विस्तार पूर्वक बताया इसी क्रम में जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि 24 दिसम्बर को अटल जी के स्मृति में सभी प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ सफाई दीपोत्सव (दीप प्रज्वलन) का आयोजन होना है,प्रदर्शनी के माध्यम से उनके जीवन के बारे में विभिन्न समाज एवं वर्गों के लोगों को उनके बारे में बताना है साथ सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर,पूर्व जिलाध्यक्ष जयचंद्र मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय,चक्रेश मिश्रा,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी,जय प्रकाश विश्वकर्मा,जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,नितिन पासी,नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी,चेयरमैन अजुहा शांति कुशवाहा,लवकुश मौर्य,हुबलाल दिवाकर डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल सहित सम्मानित मण्डल अध्यक्षगण,मण्डल प्रभारीगण,जनप्रतिनिधिगण,मोर्चा जिलाध्यक्षगण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!