Breaking News in Primes

महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, फिर रचा गया फर्जी गुमशुदगी का ड्रामा, साजिश का खुलासा

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

गुमशुदगी का नाटक बेनकाब, प्रेम-जाल और धोखाधड़ी की साजिश का खुलासा

कौशाम्बी: जनपद के थाना सराय अकिल क्षेत्र में सामने आया एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला पुलिस की सूझबूझ और सख्त जांच से पूरी तरह बेनकाब हो गया। दिनांक 13/12/2025 को ग्राम बंथरी निवासी शिव गोविंद पुत्र श्री राम ने थाना सराय अकिल में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके भाई राम गोविंद पुत्र श्री राम, जो कि ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कौशाम्बी ब्लॉक में कार्यरत हैं, दिनांक 12/12/2025 को घर से ब्लॉक ड्यूटी जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लग सका। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सराय अकिल में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस द्वारा तलाश शुरू की गई। कुछ दिन बाद राम गोविंद नाटकीय ढंग से अचानक वापस लौट आए, जिससे पूरे मामले में संदेह गहराया।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा पुलिस जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, वे हैरान कर देने वाले थे। जांच में पता चला कि राम गोविंद ने एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार करने लगे। जब मामला गंभीर हुआ तो महिला को दबाव में लेने और खुद को बचाने के लिए गुमशुदगी का फर्जी नाटक रच दिया गया।
महिला ने दर्ज कराया अभियोग पीड़ित महिला ने थाना सराय अकिल में पूरे घटनाक्रम को लेकर अभियोग दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राम गोविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की सराहनीय कार्रवाई इस पूरे मामले का सफल अनावरण पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना सराय अकिल पुलिस टीम की सघन और निष्पक्ष जांच से संभव हो सका।
पुलिस की सतर्कता ने न केवल झूठे नाटक का पर्दाफाश किया, बल्कि एक महिला को न्याय दिलाने की दिशा में मजबूत कदम उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!