News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना सराय अकिल क्षेत्र में गौकशी की घटना के खुलासे के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 15 दिसंबर 2025 को ग्राम फकीराबाद निवासी शिव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय शिवशरण ने सूचना दी थी कि 14 दिसंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाय खोलकर ले जाकर काट दी और उसकी खाल व सिर पास के कुएं में फेंक दिए। इस मामले में थाना सराय अकिल पर मु.अ.सं. 346/25 धारा 325 बीएनएस व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर टीमें गठित की गईं।

पूछताछ के दौरान सरताज उर्फ ताज, निहाल, कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे निवासीगण फकीराबाद के नाम प्रकाश में आए। 19 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उस्मानपुर–हसनपुर लिंक मार्ग स्थित शकील अहमद की आम की बाग पहुंची, जहां संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में सरताज उर्फ ताज पुत्र स्वर्गीय हयातुल्ला (उम्र करीब 37 वर्ष) के पैर में गोली लगी, जबकि निहाल पुत्र अयूब को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने साथियों कैश उर्फ मोनू और खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर शिव प्रसाद की गाय को काटने की घटना स्वीकार की। घायल आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चार चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलॉन रस्सी और 1340 रुपये बरामद किए हैं। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना हैं।