Breaking News in Primes

विद्यालय की छात्राओं व महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कोखराज पर एसपी द्वारा किया गया जागरूक

0 8

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं, संभ्रांत व्यक्तियों व चौकीदारों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा शुक्रवार को थाना कोखराज परिसर में मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीडीआर कॉलेज कोखराज की छात्राओं, क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता, साइबर अपराध से बचाव, आपात स्थिति में पुलिस सहायता, 112/1090/181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई एवं लघु फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना संकोच पुलिस से संपर्क करने तथा समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समाज में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही हाइवे पर सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की तत्परता से सहायता करने वाले गुड समेटेरियन को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, मोहम्मद आरिफ फैजा पेट्रोल पंप वाले और पप्पू केसरवानी को भी सम्मानित किया गया जिससे समाज में मानवीय मूल्यों एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिले।इसके पश्चात थाना क्षेत्र के चौकीदारों ग्राम प्रहरियों को शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कम्बल वितरित किए गए एवं उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए अनुपालन हेतु प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, समाज में सुरक्षा एवं सहयोग की भावना को मजबूत करना तथा पुलिस एवं आमजन के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने किया मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को एसओ कोखराज ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया कर्यक्रम का संचालन महिला दरोगा विंध्यवासिनी ने किया आये हुए सभी सम्मानित लोगों के लिए भोजन करने की भी ब्यवस्था किया गया था इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सीओ सिराथू भैया सन्तोष सिंह,चायल सीओ अभिषेक सिंह,मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह,कौशाम्बी सर्किल सीओ जे पी पांडेय,एसओ करारी सियाकांत चौरसिया, एसओ पश्चिम शरीरा हरीश तिवारी,संदीपन घाट चौकी प्रभारी थाना कोखराज का समस्त पुलिस स्टाफ क्षेत्र के संभ्रांत एवं गणमान्य नागरिक तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!