Breaking News in Primes

अध्ययन के लिये चुनें श्रेष्ठ महाविद्यालय :डॉ. अंजू चौहान  कॉलेज चलो अभियान की दी जानकारी

0 73

*झिरन्या। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

अध्ययन के लिये चुनें श्रेष्ठ महाविद्यालय :डॉ. अंजू चौहान

कॉलेज चलो अभियान की दी जानकारी

 

झिरन्या। महाविद्यालय की पढ़ाई कॅरियर, व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण का आधार होती है, जिससे विद्यार्थियों के जीवन की दिशा व दशा तय होती है। शिक्षा,चिकित्सा,प्रशासन,सेना आदि किसी शासकीय व निजी क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिये बेहतर अध्ययन व उचित अध्यापन वातावरण होना आवश्यक है। शासकीय महाविद्यालय झिरन्या में उच्च कोटि की अध्यापन व्यवस्था उपलब्ध है, साथ ही साहित्यिक,सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के लिये भी समुचित व अनुकूल वातावरण है। यहाँ व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है, जिससे छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचना आसान होता है।

उक्त विचार डॉ. अंजू चौहान ने व्यक्त किये। डॉ. चौहान सहित महाविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय तथा मॉडल स्कूल में पहुँचकर कॉलेज चलो अभियान की जानकारी दी।

डॉ. प्रवीण मालवीया एवं विक्रम खरते ने विद्यालयीन छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने एवं मध्य प्रदेश शासन की बहुउद्देशीय योजनाओं यथा पोस्ट मैट्रिक, आवास सहायता, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मेधावी योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना आदि से अवगत कराया । इस मौके पर डॉ. ओमवती सोलंकी, अमन यादव,बसन कन्नौजे, रितु गंगारेकर व तृप्ति महाजन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

 

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!