Breaking News in Primes

रोड़ निर्माण में लगने वाले मेटल बीम व स्पेशल पार्ट चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

संदीपनघाट थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल व रूपये किया बरामद

कौशाम्बी: राम वनगमन मार्ग पर चल रहे कार्य के कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी कौशिक पुत्र रणवीर सिंह निवासी सरकोरिया थाना इगलास अलीगढ़ द्वारा 28.11.2025 को थाना संदीपनघाट पर सूचना दी गयी कि रोड़ के किनारे लगे मेटल बीम व अन्य स्पेशल पार्ट अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 270/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ घटना के सम्बन्ध में राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थें।

उपरोक्त क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चेकिंग की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा छितापुर बसेढी मार्ग पर राम वनगमन मार्ग के अण्डरपास के नीचे चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान एक चार पहिया वाहन आते हुये दिखाई दिया, जिसे रोकने के लिये टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो चालक गाड़ी रोककर उतरकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा गाड़ी के अन्दर बैठे 02 अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम प्रदीप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नीभू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात वा विकास उर्फ अन्नू पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम उसरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात वा सुचेन्द्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी नीभू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात बताया गया गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें से चोरी किये हुये 13 स्पेशल पार्ट ईंगल लोहे के, 160 अदद नट बोल्ट, 01 अदद रिंच व 02 अदद पाना बरामद हुआ तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी से उनके पास से 14070 /- रूपये व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्तों से गहन पूछताछ करने पर बताया गया कि सुचेन्द्र ने हम लोगों को बताया कि जनपद कौशाम्बी के मूरतगंज के आस-पास हाईवे बन रही है जहां हाईवे के किनारे लोहे के ईंगल व चद्दर लग रहे है अगर हमलोग इसे चोरी कर के बेच देंगे जिससे काफी पैसे मिल जायेंगे जिससे गाड़ी का किस्त व खर्चा निकल जायेगा, पैसे के लालच में हम लोग सुचेन्द्र की बात में आकर चोरी करने के लिये तैयार हो गये । फिर हम तीनों लोग दिनांक 26/27.11.2025 की रात्रि में अपने वाहन महेन्द्र मैक्स UP77 AT5862 से आये और बीम व चद्दर खोलकर चुरा ले गये जो लगभग 25 कुंतल था, जिसे बेचने पर हम लोगों को 60,000 /- रू0 मिला तथा और पैसे की लालच में आकर दूसरी बार दिनांक 04.12.2025 की रात्रि में फिर से बीम व लोहे के चद्दर चोरी किया जो लगभग 22 कुंतल था जिसे हम लोगों ने 52,000 /- रू0 में बेच दिया व कुछ ईंगल रोड़ के किनारे सरपत में छिपा कर रख दिये थे । आज भी हम लोग चोरी करने के इरादे से आये थे लेकिन ज्यादा चहल-पहल होने के कारण चोरी न करके छिपाये हुये माल को गाड़ी से ले जा रहे थे । मिले हुये पैसे से गाड़ी की 02 किस्ते ( 17700-17700 /- रू0 की ) जमा किये थे तथा बचे हुये पैसे आपस में बाट लिये थे, जिनमें से कुछ पैसा खर्च हो गया है तथा बाकी बचा हुआ पैसा व सामान यही है जो आप लोगों ने पकड़ लिया है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!