Breaking News in Primes

छोटे और मझोले व्यापारियों के जीएसटी सम्बंधित समस्याओं के समाधान व जागरूकता हेतु बैठक का किया गया आयोजन

0 21

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: केंद्रीय माल एवं सेवा कर आयुक्तालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 को सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी भवन के कौटिल्य सभागार में छोटे और मझोले व्यापारियों / ट्रेडर्स की जीएसटी सम्बंधित समस्याओं के समाधान और जागरूकता के लिए एक बैठक के आयोजन किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री रजनी कान्त मिश्र, अपर आयुक्त, सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय इलाहाबाद द्वारा की गयी. सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय इलाहाबाद के अन्य अधिकारी श्री सुरेश कुमार सरोज और श्री अनुपम कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त तथा श्री दिलीप यादव, श्री अनुज मिश्र, श्री असीम कुमार सिंह, अधीक्षक आदि भी बैठक में उपस्थित रहे। करदाता सेवा महानिदेशालय नई दिल्ली के अधिकारियों श्री शैलेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त और श्री संसार सिंह तोमर, निरीक्षक ने भी बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार गोएल और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन प्रयागराज की ओर से शाखा के प्रेसिडेंट सीए श्री सुशील कुमार शुक्ला और महिला प्रोफेशनल सीए अनुप्रिया पाण्डेय और सीए आयुषी जैन ने अपने विचार साझा किये. छोटे और मझोले व्यापारियों / ट्रेडर्स ने भी उक्त बैठक में हिस्सा लिया, जिसमे अजय गुप्ता, विभु अग्रवाल, दिनेश केसरवानी, अजय अग्रवाल, आशुतोष गोयल, आलोक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राज किशन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल तथा धर्मेन्द्र कुमार मिश्र (SBW उद्योग की तरफ से) आदि प्रमुख रहे|

बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने GST के आठ वर्ष पूरे होने पर हर्ष व्यक्त किया तथा GSTR-9, 9C, रिवर्स चार्ज मैकेनिस्म, GST-2बी, फेक सप्लायर द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट, GST Return Filing सिस्टम में टेक्निकल सुधारों आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. व्यापार प्रतिनिधियों द्वारा विशेष रूप से छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए, GSTR 9 वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की मौद्रिक सीमा बढ़ाने, अनुपालन का बोझ घटाने और रिवर्स चार्ज मैकेनिस्म में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने वास्तविक खरीदारों को काल्पनिक या गैर-मौजूद फर्मों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के लिए दंडित नहीं किया जाना का सुझाव दिया। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन प्रयागराज शाखा द्वारा GSTR-9/9C और GST-2बी से सम्बंधित सुधारों पर जोर दिया.
अंत में श्री रजनी कान्त मिश्र, अपर आयुक्त महोदय ने सभी आगंतुकों को बैठक में भाग लेने और अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके सुझावों और समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का आश्वासन दिया|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!