सराय अकील में बड़ी लूट की साजिश नाकाम, सर्राफा व्यापारी का सोना-चांदी से भरा बैग सुरक्षित, जनता की सतर्कता से भागे बदमाश
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सराय अकील कस्बे में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सर्राफा व्यापारी महेश सोनी से सोना-चांदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहस के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से खाली हाथ फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम ढलते ही दो युवक व्यापारी के आसपास संदिग्ध हरकतें करने लगे। जैसे ही उन्होंने बैग पर हाथ साफ करने का प्रयास किया, आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और उन्हें घेरने की कोशिश की। खुद को फंसता देख दोनों युवक भाग निकले। घटना के बाद कुछ देर के लिए कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं संदिग्धों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बताया, “मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।” घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर दिखी, लेकिन स्थानीय नागरिकों की जागरूकता ने एक बड़ी वारदात को होने से रोक दिया।