हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
सिपाही ने प्रयागराज के करेली मोहल्ले के एक चोर को लिया हिरासत मे दूसरा भागने में हुआ कामयाब
भरवारी कौशाम्बी: कोखराज थाना अंतर्गत कस्बा भरवारी पुलिस बीती रात्रि गस्त पर थी तभी दो चोर शिशु मंदिर कॉलोनी के पास बेक ब्राउन रेस्टोरेंट के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे तभी उधर से भरवारी पुलिस चौकी के सिपाही गश्त कर ही रहे थे इसी बीच उन सिपाहियों को चोरों की गतिविधियों की जानकारी होते ही सिपाही उन तक पहुंचती तभी मौके की नजाकत को भांपते हुए चोर भागने लगे सिपाहियों ने भी अपनी बाइक छोड़कर दौड़ा कर चोर को पकड़ तो लिया इसी बीच एक चोर मंदिर की दिवाल पर चढ़कर भागना चाहा तभी एक सिपाही ने उक्त चोर का हाथ पकड़ा इस पर उक्त चोर ने सिपाही का हाथ अपने मुंह में भरते हुए दांतों से काफी बुरी तरह से काट लिया दांत कटते ही उस चोर का हाथ छूट गया और वह भागने में सफल हो गया दूसरे चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है पकड़े गए चोर का नाम शाकिद पुत्र शाकिब निवासी करेली जनपद प्रयागराज है वहीं दूसरे चोर की पुलिस तलाश कर रही है और अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है उसकी हिस्ट्री पुलिस तलाश कर रही है।