News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) शैलेंद्र व्यास ने बुधवार को मूरतगंज ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
डीडीओ ने ब्लॉक परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) गिरजेश प्रसाद से कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण और मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान बड़े बाबू सुरेश कुमार, ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।