Breaking News in Primes

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के सम्मान में बनाया गया पार्क उजड़ा*

0 93

 

*नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते- शिवसेना*

खंडवा पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। शहीदों का श्रद्धापूर्ण स्मरण-नमन कर रहा है। लेकिन खंडवा नगर निगम की लापरवाही के चलते शहीदों के नाम पर मनाया गया कारगिल पार्क जर्जर अवस्था में पहुंच गया है नगर निगम द्वारा कारगिल में शहीदों के नाम पर बनाया गया यह पार्क अब उजाड़ हो गया है कारगिल में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिवसेना के प्रमुख गणेश भावसार जब पार्क में पहुंचे तो वहां की स्थिति देखी तो आंखों से आंसू आ गए शहीदों के नाम पर बना यह पार्क विरान पड़ा है जंगली घास उग गई है जीव जंतु है सफाई के नाम पर केवल कागजों पर खानापूर्ति नगर निगम करती है लेकिन शहीदों के नाम पर जो बनाया गया पार्क और उसकी उपेक्षा की जा रही है उसका शिवसेना कड़ा विरोध करती है इस पार्क को देखकर शहीदों के सम्मान के प्रति उपेक्षा का भाव फर्स्ट देखा जा सकता है । गणेश भावसार ने बताया कि शहीदों के नाम पर बीजेपी नेताओं और नगर निगम प्रशासन अपनी वाहवाही लूट लेते हैं मलाल है कि स्थानीय प्रशासन ने कारगिल दिवस पर कभी भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। नगर निगम के अधिकारियों को भी इस पार्क की कोई सुध नहीं है शिवसेना इसका कड़ा विरोध करती है इस पार्क को शहीदों के नाम पर जो बनाया है कारगिल दिवस पर एक बड़ा आयोजन करना चाहिए और इस पार्क को व्यवस्थित सुसज्जित किया जाना चाहिए जनता से अपील की अपने अधिकारों को टैक्स से उद्यानों को बचाने का अभियान छेड़ और 181 पर कंप्लेंट कर अपने वार्डन के बगीचे को बचाएं सावन मास में हरियाली अमावस्या शिव भगवान प्रसन्न होंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!