हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सैनी कोतवाली इलाके के टेडीमोड़ कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ तीन लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर टेडीमोड़ स्थित अपने मकान पहुंचे थे। उन्होंने रुपये गाड़ी में रखे हुए थे और गाड़ी मकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने मौका पाकर गाड़ी से नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।
लूट की जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टेडीमोड़ बाजार से लेकर चायल–सैनी मार्ग स्थित अस्पतालों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।