News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं वेतन रोकने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने गौ-आश्रय स्थल, नगियामई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोवंशों की संख्या, भूसा-चारा की उपलब्धता, केयर टेंकरों की संख्या व ईयर टैंगिग आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशाला में भूसा-चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं रखी जाय। गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाएं रखी जाय। उन्हांने गौशाला में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही केयर टेकरों की और संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सहभागिता रजिस्टर एवं गोवंश रजिस्टर के अवलोकन पर सूचनाएं अपडेट अंकित न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों का नियमित रूप से सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अनन्त अग्रवाल एवं खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला उपस्थित रहें।