खंडवा के सक्तापुर गांव में भीषण आग, तीन मकान जले, एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्तापुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर तीन मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह आग तेजी से फैली और देखते ही देखते आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि तब तक तीन मकान पूरी तरह जल चुके थे और एक व्यक्ति की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।