News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
युवक की 2 साल पहले बड़ी बहन से हुई थी शादी, पिता ने पुलिस से की शिकायत, तलाश में जुटी पुलिस
कौशाम्बी: जनपद के थाना सैनी क्षेत्र से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही साली को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं पीड़ित परिवार सदमे में है।
परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक की शादी करीब दो वर्ष पूर्व युवती की बड़ी बहन से हुई थी। शादी के बाद उसका ससुराल में आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसने भरोसे का फायदा उठाकर साली को अपने झांसे में ले लिया और मौका देखकर उसे लेकर फरार हो गया।
दरअसल, यह मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने करीब दो साल पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी सैनी कोतवाली क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव निवासी एक युवक से कोर्ट मैरिज के जरिए कराई थी। शादी के बाद दामाद का घर आना-जाना लगा रहता था।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं परिजन जल्द से जल्द युवती की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल यह मामला पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।