हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 9 सुभाष चंद्र नगर भिकियापुर में पानी की समस्या से गांव के लोग काफी दिनों से जूझ रहे हैं नलकूप खराब है और उसकी मरम्मत के लिए धन वसूली की बात होती है नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक नल में टोटी नहीं लगाई गई है गांव के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है। उसके बाद भी अवैध तरीके से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वसूली की जाती है पानी की समस्या से जूझ रहे भिखियापुर गांव के लोगों का सब्र शनिवार को टूट गया और गांव के अजय कुमार के नेतृत्व में महेश पासी धर्मेंद्र कुमार नकुल प्रसाद मातादीन वीरेंद्र कुमार बचई सहित तमाम लोगों ने पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर के नगर पालिका की अध्यक्ष कविता पासी का घेराव करने नगर पालिका कार्यालय नबीपुर पहुंच गए जहां उन्होंने अध्यक्ष का घेराव किया और पानी की समस्या के समाधान की मांग की है।