Breaking News in Primes

थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा की गई जनसुनवाई

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी में थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना पश्चिम शरीरा में जनसुनवाई आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना रहा।जनसुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को शीघ्र कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस प्रशासन और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत करने का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे जनसमस्याओं का समयबद्ध निवारण, पारदर्शिता और जनविश्वास को बढ़ावा मिलता है।इस अवसर पर थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कौशाम्बी जनपद में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!