भरवारी कस्बे में हो रही चोरियों के खुलासे को विप्रो ने एसपी को दिया ज्ञापन, कोखराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को हटाने की बात
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत, एसओजी टीम से गिरफ्तारी की मांग ।
कौशाम्बी: कोखराज थाना के भरवारी चौकी क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। बीते कुछ महीनों में लगातार दो बार चोरियां होने और पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में पीड़ितों के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक (SP) को सौंपा ।
कोखराज थाना क्षेत्र के पीड़ित ओम प्रकाश तिवारी निवासी भरवारी के आवास पर दो बार चोरी की घटनाएं हुईं। पहली चोरी की प्राथमिकी 30 अगस्त को दर्ज हुई, और दूसरी चोरी की प्राथमिकी 30 नवंबर को दर्ज कराई गई। पीड़िता अंजली वर्मा पत्नी कुंवर कुमार निवासी गुलाब सेन नगर के घर में 22 अक्टूबर को चोरी हुई, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई,इस चोरी में लगभग 15 से 20 लाख रुपए के कीमती सामान चोरी हुआ । दोनों ही घटना स्थलों के पास सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिनमें चोरों के कृत्य कैद हुए हैं। इसके बावजूद, घटना को हुए महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी के माल की बरामदगी में असफल रही है। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी भरवारी की लापरवाही के कारण चोर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है ।

विप्रो ने ज्ञापन के माध्यम संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज भरवारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की व एसओजी टीम को लगाकर चोरों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी गया सामान बरामद किया जाए।पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है,ताकि क्षेत्र की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। ज्ञापन व धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सोमप्रकाश मिश्रा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज सेना के नेतृत्व में हुआ, इस दौरान एडवोकेट रामप्रकाश मिश्रा, संजय तिवारी,शिवम् पाण्डेय,अंकित मिश्रा,आलोक पांडेय ,अंजली वर्मा, अजय,मिथलेश,संजय अजय,आनंद त्रिपाठी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
