जिलेभर में शुरू हुआ ई-KYC का महाअभियान, राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी सूचना,अब पूरे देश में कहीं भी करा सकेंगे अपना ई-KYC
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाओं को पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्या ने शुक्रवार को एक अहम घोषणा जारी की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ई-KYC अभियान को देशभर में 100% पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके तहत अब लाभार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार देश के किसी भी जिले, किसी भी राज्य और किसी भी उचित दर दुकान पर ई-KYC कराने की स्वतंत्रता प्रदान कर दी गई है।
जिलापूर्ति अधिकारी के अनुसार, यह देश में पहली बार है जब वन-नेशन, वन-KYC मॉडल को इतनी सुगमता से लागू किया गया है।अब लाभार्थियों को अपने क्षेत्रीय दुकान का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, न ही लंबी लाइनों में लगने की जरूरत है बस आधार नंबर और अंगूठे का सत्यापन, और ई-KYC तत्काल पूर्ण हो।उन्होंने बताया कि शासन का यह प्रयास न केवल व्यवस्था को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि फर्जी यूनिटों, मृत सदस्यों एवं डुप्लीकेट राशन कार्डों पर भी सीधे प्रहार करेगा। जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश मौर्या ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि जहाँ भी जाएँ जिस भी उचित दर दुकान पर पहुँचें बस अपना ई-KYC कराएँ। यह आपका अधिकार भी है और दायित्व भी। जो यूनिटें ई-KYC नहीं कराएँगी, उनके नाम राशन कार्ड से स्वतः निरस्त कर दिए जाएंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लाभार्थियों पर लागू है, इसलिए सभी परिवार अपनी सुविधा देखकर तुरंत ई-KYC प्रक्रिया पूरी करें और सरकारी खाद्यान्न वितरण से निरंतर लाभ लेते रहें।