प्रभारी मंत्री लोधी 13 दिसंबर को जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक लेंगे
प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी 13 दिसंबर को खंडवा में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री लोधी प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री लोधी 13 दिसंबर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग के तहत प्रचलित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में राजस्व विभाग के तहत नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में प्रभारी मंत्री लोधी जिले में बस्ती विकास योजना, वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति, जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति, वाहनों के फिटनेस एवं सड़क सुरक्षा, किसानों को विद्युत प्रदाय, खाद्य पदार्थ में मिलावट की रोकथाम के उपाय, उर्वरक एवं बीज की आपूर्ति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भी समीक्षा करेंगे।