Breaking News in Primes

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गाया सामूहिक वंदे मातरम गीत

0 7

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

वंदे मातरम के 150 वीं वर्षगांठ पर अभाविप ने निकाली साइकिल यात्रा
कौशाम्बी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी जिले का कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को मंझनपुर स्थित डायट मैदान में सैकड़ो विद्यार्थियों कार्यकर्ताओं के साथ एक स्वर में सामूहिक वंदे मातरम गीत गाकर जिले में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में वंदे मातरम के उद्घोष के साथ साइकिल यात्रा निकालकर नगर में संदेश राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया ।मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम गीत गाते -गाते आजादी के समय न जाने कितने महापुरुषों ने हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए हम सभी का यह कर्तव्य हैं की वंदे मातरम का अलख जिले भर में प्रत्येक विद्यार्थियों के हृदय में जागने का कार्य करें। जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया कि जब-जब राष्ट्रवाद की बात आती है तब तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके लिए आगे खड़ी होती है। इस कड़ी में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में ऐसे महाविद्यालय इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ मिलकर के सामूहिक वंदे मातरम का गायन करेंगे ।वंदे मातरम् गीत अपने मातृ भूमि की वंदना है इसको प्रतिदिन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। विद्यार्थियों के अन्दर राष्ट्र भक्ति का भाव जगाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल कर्तव्य है ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोनकर ने कहा यह पल हम सभी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए गौरव का पल है । जो वंदेमातरम् के 150वीं वर्षगांठ पर सामुहिक वंदेमातरम् गाने का अवसर प्राप्त हो रहा है विद्यार्थीयों के अन्दर भी वंदेमातरम् को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।इस दौरान जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला ,तहसील संयोजक सुशील सोनकर, तहसील सह संयोजक दिव्यांश द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष धीरेंद्र शुभम पाल आयुष द्विवेदी छोटू प्रजापति नगर मंत्री मंझनपुर दीपक राजपूत पूर्व इकाई अध्यक्ष गौरव मिश्रा टेवां नगर मंत्री अमित द्विवेदी मनीष नामदेव आषीस शुक्ला नगर सह मंत्री वंश सिंह आयुष सिंह पूजा निर्मल प्रेक्षा मिश्रा कविता कोमल प्रतिभा प्रतिमा पाल आस्था जागृति स्वाती विनीता आर्तिका यादव प्रिया मौर्य अमन मनीष पंकज शिवा कुलदीप साहिल लवकुश आरती देवी कुशुम वन्दना सहित सैकड़ो विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!