हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी/भरवारी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक पोकलैंड मशीन ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राजीव पासवान और उनके चालक बाल-बाल बच गए।
घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे सैंता पावर हाउस के पास ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर हुई। राजीव पासवान मंझनपुर मुख्यालय से अपने ड्राइवर के साथ वापस लौट रहे थे। पीएनसी कंपनी में कार्यरत एक पोकलैंड मशीन ने उनकी स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद राजीव पासवान और उनके ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल आए। घटना की शिकायत संदीपन घाट थाने में दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में संदीपनघाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।