News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
पुलिस की उपलब्धि ने प्रदेश में मचाई चर्चा, कानून व्यवस्था में ‘सॉलिड परफॉर्मेंस’ का नया पैमाना
कौशाम्बी: मुख्यालय से जारी नवंबर माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सूझबूझ,कड़ी मॉनिटरिंग और जनता-केंद्रित पुलिसिंग ने कौशाम्बी पुलिस को पूरे प्रदेश में तीसरे पायदान पर पहुँचा दिया। टॉप-5 में लगातार बने रहना इस बात का प्रमाण है कि कौशाम्बी पुलिस अब सिर्फ काम नहीं कर रही, परिणाम देकर दिखा रही है।
कैसे बना कौशाम्बी मॉडल? सीएम डैशबोर्ड पर छाई टीम
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा कई कठिन पैरामीटर्स पर होती है और हर पैरामीटर पर कौशाम्बी पुलिस का प्रदर्शन रहा बेहतरीन, सक्रिय अपराध नियंत्रण व त्वरित केस निस्तारण, महिला सुरक्षा मिशन शक्ति अभियानों की प्रभावी धरातली क्रियान्वयन, ट्रैफिक प्रबंधन व जनता को लगातार जागरूक करने की पहल, पुलिस टीम का जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण, साइबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण व डिजिटल जागरूकता, थानों में पारदर्शिता,जवाबदेही और तेज कार्यवाही, हर बिंदु पर उत्तम ग्राफ ने कौशाम्बी पुलिस को प्रदेश के टॉप जिलों में ला खड़ा किया।
एसपी राजेश कुमार की नेतृत्व शैली हर माह बेहतर, हर दिन बेहतर!
इस शानदार उपलब्धि पर एसपी राजेश कुमार ने पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा हमारा धर्म है, और उत्कृष्ट पुलिसिंग हमारा संकल्प। उन्होंने टीम को आगे भी इसी ऊर्जा और वही जमीनी चुस्ती बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कौशाम्बी पुलिस आने वाले महीनों में पहली रैंक की तरफ मजबूती से बढ़ रही है।
रैंकिंग की कहानी जो सब कुछ कहती है
अक्टूबर में 5वां स्थान प्राप्त करते हुए नवंबर में तीसरा स्थान प्राप्त किया लगातार दो माह टॉप-5 में रहकर
कौशाम्बी पुलिस ने यह सिद्ध किया है कि ईमानदार नीयत, मजबूत रणनीति और सख्त एक्शन परिणाम हमेशा शीर्ष पर लाते हैं।
कौशाम्बी जिले के लिए गौरव का क्षण, उत्कृष्ट पुलिसिंग की नई पहचान बनती टीम कौशाम्बी पुलिस का यह प्रदर्शन आज न सिर्फ जिले के लिए गर्व का पल है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल पुलिसिंग का जीवंत उदाहरण है।अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस, नागरिकों से विनम्र व्यवहार और तेज कार्यवाही इन सभी ने मिलकर कौशाम्बी पुलिस को प्रदेश की टॉप-परफॉर्मिंग टीम बना दिया है। यह रैंकिंग नहीं कौशाम्बी पुलिस की प्रतिष्ठा है!यह उपलब्धि नहीं जनता के विश्वास की जीत है।
कौशाम्बी पुलिस काम में आग,परिणाम में दम, और रैंकिंग में नंबर-1 की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास कर रही है।