जिलाधिकारी ने नहर के सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण कर लिया जायजा, सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज सिराथू में नहर के सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता, सिंचाई से नहर की सिल्ट सफाई से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ठीक तरीके से सिल्ट सफाई का कार्य सुनिश्चित कराई जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने सिल्ट सफाई का कार्य ठीक तरीके से न पाये जाने पर सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
डीएम डॉ. अमित पाल ने बुधवार को सिराथू क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई कार्यों का अचानक निरीक्षण कर पूरे विभाग को Alert मोड में ला दिया। डीएम ने नहर की गहराई, चौड़ाई, सिल्ट हटाने की मात्रा और सफाई की वास्तविक प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि कई स्थानों पर सफाई कार्य मानकों के अनुरूप नहीं, और जमीनी हकीकत रिपोर्ट से मेल नहीं खा रही थी। स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग को कठोर लहजे में तलब किया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई किसानों की सिंचाई व्यवस्था की रीढ़ है। ग़लत रिपोर्टिंग या घटिया कार्य किसी हाल में स्वीकार नहीं। जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई तय है। इसके साथ ही डीएम ने सहायक अभियंता से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्होंने साफ कहा कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के बाद सिंचाई विभाग में हलचल तेज हो गई है और मैदानी स्तर पर सफाई कार्यों की गति अचानक बढ़ती दिखाई दी। डीएम ने टीम को निर्देशित किया कि अगले निरीक्षण तक नहर की पूरी पटरी पर सही, साफ़ और पारदर्शी कार्य दिखना चाहिए।