सागर में दिल दहला देने वाला हादसा! BDS वाहन की कंटेनर से भीषण टक्कर, चार जवान शहीद
नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे बहादुर सिपाही, मालथौन रोड पर मौत का मंजर
सागर में दिल दहला देने वाला हादसा! BDS वाहन की कंटेनर से भीषण टक्कर, चार जवान शहीद
नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे बहादुर सिपाही, मालथौन रोड पर मौत का मंजर
सागर, मध्य प्रदेश। बांदरी–मालथौन रोड पर आज सुबह करीब 4 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। नक्सल विरोधी ऑपरेशन से ड्यूटी कर वापस लौट रही मुरैना BDS/DS टीम का वाहन एक तेज रफ्तार कंटेनर से आमने-सामने भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार पुलिस जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में शहीद हुए जवान—
• आरक्षक प्रदुमन दीक्षित
• आरक्षक अनिल कौरव
• हेड कॉन्स्टेबल परमाल तोमर
• डॉग मास्टर विनोद शर्मा
गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को तुरंत बंसल अस्पताल, सागर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस विभाग ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
यह दर्दनाक हादसा उन प्रहरी वीरों की शहादत की याद दिलाता है, जो हर परिस्थिति में सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।