Breaking News in Primes

प्रयागराज: मेला प्राधिकरण के गेट पर संतों ने दिया धरना, भूमि आवंटन से नाराज हुए खाक चौक के संत

0 24

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जनवरी  से शुरू होने वाले भव्य माघ मेला की तैयारियाँ तेज़ी पर हैं, लेकिन मेले की शुरुआत से पहले ही भूमि आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जमीन न मिलने से नाराज़ साधु-संतों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के गेट पर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

खाकचौक के प्रधानमंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने बताया कि कई मुकाम धारकों को अब तक जमीन आवंटित नहीं की गई है। मजबूरी में उन्हें प्रशासनिक कार्यालय के सामने बैठकर विरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दलदली जमीन के कारण आवंटन में दिक्कतें बढ़ रही हैं, जिससे संतों की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

मेला प्रशासन ने सोमवार को खाक चौक के संतों के लिए भूमि वितरण शुरू किया था। अब तक सिर्फ दंड़ी बाड़ा और आचार्य बाड़ा को ही भूमि आवंटन मिल पाया है। इस वर्ष मेले में 4,500 से अधिक संस्थाओं को बसाया जाना है, जिसके चलते प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!