‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा ने भाषा, संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर करने का काम किया- मा0 महापौर
News By-नितिन केसरवानी
काशी तमिल संगमम यात्रा हमारी एकता, समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण
प्रयागराज: ‘‘काशी तमिल संगमम्’’ यात्रा के 50 सदस्य, जो सड़क मार्ग से तमिलनाडू से चलकर मंगलवार को प्रयागराज के होटल रवीसा पहुंचे, उनका भव्य रूप से स्वागत एवं अभिनंदन मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया। दल में सम्मिलित सदस्यों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। ‘‘काशी तमिल संगमम्’’ यात्रा दल में सम्मिलित सदस्यों के साथ होटल रवीसा में आयोजित कार्यक्रम में हेल्थ अवेयरनेस कैम्प, तमिल साहित्य और भाषा की समृद्धि के बारे में जागरूकता, डिजिटल तरीकों से शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना, फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूकता फैलाना, शारीरिक और आध्यात्मिक सेहत एवं रिपेयर और मेंटेनेंस सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम् यात्रा माननीय प्रधानमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसने भाषा, संस्कृति और क्षेत्रीय भिन्नताओं के नाम पर फैलाए गए भ्रमों को दूर किया है। यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता को जगाने वाला है। उन्होंने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति के बीच प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक और विद्यानिष्ठ सम्बंध रहे है। यह संगमम युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में कभी भाषा का विवाद एवं जातीयता का उन्माद नहीं रहा। हमारी संस्कृति ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व के कल्याण की कामना करती है। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा हमारे एकता, समरसता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत उदाहरण है।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम यात्रा भारतीय संस्कृति की उस आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है, जो उत्तर से दक्षिण तक हमें जोड़ती है। हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि यह यात्रा यहां पहुंची और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सुअवसर प्रदान किया। काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास स्थापित तिरूवल्लुवर जी की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी किया। इस अवसर पर काशी तमिल संगमम यात्रा में सम्मिलित सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।