News By- नितिन केसरवानी
कथा के छठवें दिन पहुँचे राजा भइया, श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल, राजा भइया की वाणी सनातन धर्म की पहचान – डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज
कुंडा प्रतापगढ़: बाबा हौदेस्वर नाथ धाम के शुकुल पुर दिलेरगंज बेंती कुंडा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के मार्गदर्शन में समाजसेवी गुल्लू मिश्रा के यहां चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन राजा भइया कथा श्रवण करने पहुंचे। कथा के आयोजक समाजसेवी गुल्लू मिश्रा के नेतृत्व में कथावाचक डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज द्वारा राजा भइया को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राजा भइया ने कहा भारत देश और सनातन धर्म एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। सनातन ही भारत है और भारत ही सनातन है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत देश को ही माता का सम्मान दिया गया है, हम भारत को भारत माता कहकर पुकारते हैं ऐसा विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं है।राजा भइया ने आगे कहा पूज्य पाराशर जी महाराज बहुत ही सरस और मृदुल कथावाचक हैं। आप एक वैध की तरह आध्यात्म रुपी औषधि प्रदान कर रहे हैं। हम सबको इस दिव्य औषधि का सेवन कर अपने जीवन को कृतार्थ करना चाहिए।विधान सभा व लोक सभा में बहुत सारे नेता सदन ऐसे भी हैं जो राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत के समय उसके सम्मान में खड़े नहीं होते, आश्चर्य होता है कि फिर भी जनता ऐसे लोगों को चुनकर सदन में भेजती है।अब समय आ चुका है जब प्रत्येक व्यक्ति खासकर युवा वर्ग को मुखर होकर सनातन धर्म का समर्थन करना चाहिए। हमें अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकस होकर सनातन धर्म का समर्थन करना चाहिएकथा के दौरान अंतरराष्ट्रीय कथावाचक डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष कुलदीप पटेल, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव,कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, प्रधान सज्जन शुक्ला, प्रधान लवलेश तिवारी बउआ,नीरज सिंह डीहा, मंटू सिंह कनावा,सैलू सिंह,शिक्षक समाजसेवी मनीष पांडेय, पंकज सिंह शाहपुर, पंडित क्षीरसागर तिवारी, रविंद्र सिंह जमेठी,अतुल सिंह जमेठी, आशीष सिंह,सत्यम मिश्रा नई बाजार, शुभम सिंह प्रधान पहाड़पुर, जैकी सिंह, राकेश सिंह, अनुज सिंह, प्रांजल त्रिपाठी, प्रधान आनंद देव पांडेय सुमित तिवारी, आजाद सिंह, नीतीश पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।