कौशाम्बी: मेडिकल कॉलेज में बड़ा एक्शन, रैगिंग करने पर 97 छात्रो पर गिरी गाज, द्वितीय वर्ष के छात्रों को ₹5000 जुर्माना और एक माह के लिए किया गया निलंबित
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशाम्बी में रैगिंग के गंभीर मामले पर प्रशासन ने ऐसा सख्त कदम उठाया है, जिसे पूरे परिसर में सख्तअनुशासन की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। दिनांक 30 नवंबर 2025 को एन्टी रैगिंग सेल, नई दिल्ली से प्राप्त शिकायत के आधार पर कॉलेज की एन्टी रैगिंग कमेटी द्वारा व्यापक जांच में चौंकाने वाली पुष्टि हुई कि द्वितीय वर्ष के 97 छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की थी जो न केवल नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि मेडिकल शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में किसी भी स्तर पर अस्वीकार्य है। जांच रिपोर्ट और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने बिना किसी ढिलाई के बड़े कदम उठाते हुए द्वितीय वर्ष के 97 छात्रों पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया साथ ही उन्हें पूरे एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चिकित्सा महाविद्यालय जैसी महत्वपूर्ण संस्था में अनुशासन सर्वोपरी है और भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना को ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत निपटाया जाएगा।
प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ दंड नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देने के लिए है कि रैगिंग किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किसी की शिक्षा, सम्मान या सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैंपस में इस निर्णय के बाद छात्रों में चर्चा तेज़ हो गई है और इसे कॉलेज इतिहास की सबसे कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई माना जा रहा है। यह कदम न सिर्फ कॉलेज बल्कि पूरे जिले के शैक्षणिक माहौल में अनुशासन और सुरक्षा का मजबूत संदेश स्थापित करता है।