Breaking News in Primes

मुख्य विकास अधिकारी ने वृ़द्धजनों को गर्म वस्त्र किया प्रदान

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने जनपद में संचालित वृद्धाश्रम, ओसा में वृद्धजनां कोए गर्म वस्त्रों का वितरण किया। उन्होंने बुजुर्गो से आश्रम में मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आश्रम के प्रबन्धक आलोक राय को निर्देशित किया कि आश्रम में रह रहें वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने आश्रम में रह रहें वृ़द्धजनों से ठण्ड से बचाव एवं स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि शीतलहर के दृष्टिगत वृद्धाश्रम में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहती है एवं समय से नास्ता व भोजन आदि भी उपलब्ध कराया जाता है तथा प्रत्येक मंगलवार को सीएमएस एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य का चेक-अप करते हुए आवश्यकतानुसार दवाईयॉ उपलब्ध कराई जाती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रबन्धक आलोक राय के इस पुनित कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गो की सेवा से बड़ी, सेवा कुछ भी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!