नेशनल हाईवे के ग्राम मगरखेड़ी पर दर्दनाक हादसा
ट्राले की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
मुंबई–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम मगरखेड़ी में रविवार शाम करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में शामिल ट्राला क्रमांक एमएच-18-भी जेड 3381 बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुर की ओर से आ रहे दंपति को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला ट्राले के पिछले टायर की चपेट में आ गई।हादसे में महाकोर नरगांवे (40), निवासी बंजारी थाना राजपुर जिला बड़वानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक उसके पति महेश नरगांवे चला रहे थे। दंपति पीथमपुर से अपने बीमार भाई को देखने बंजारी खजुरी की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम मगरखेड़ी में यह हादसा हो गया।हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे शव सड़क पर ही पड़ा रहा। बाद में हाईवे एंबुलेंस पहुंची और शव को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
भीड़ और अव्यवस्था बन रही हादसों की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को हाट बाजार होने से मगरखेड़ी चौराहे पर भारी भीड़ रहती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। पहले खलटाका पुलिस चौकी द्वारा यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण अब बंद है।इसके चलते वाहन चालक मनमर्जी से सर्विस रोड पर कहीं भी वाहन खड़े कर बाजार पहुंच जाते हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है और लगातार जाम की स्थिति बनती है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से पार्किंग व्यवस्था नहीं की जाती, सिर्फ दुकान शुल्क की पर्ची काटकर जिम्मेदारी पूरी मान ली जाती है, जबकि बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था की सबसे अधिक आवश्यकता है।