Breaking News in Primes

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप

0 1

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

15 वर्ष पूर्व हुई थी महिला की शादी मौत के बाद तीन बच्चों के सामने खड़ी मुसीबत

कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर साना गांव में शनिवार की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस लेकर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अमूरा गांव निवासी गीता देवी उम्र लगभग 35 वर्ष की शादी करीब 15 साल पहले चरवा के जलालपुर साना गांव निवासी राजेश कुमार सरोज उर्फ राजू के साथ हुई थी। राजू मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। पत्नी घर पर ही सिलाई का काम करके घर का खर्च चलाने में सहयोग करती थी। पति के मुताबिक शनिवार की रात वह अपने कमरे में सोई थी। रात में पंखे पर साड़ी का फंदा डालकर उसने खुदकशी कर लिया। जबकि मृतका के भाई जयसिंह ने आरोप लगाया कि पति ने गला दबाकर हत्या किया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। महिला के तीन बच्चे 12 वर्षीय शिवा, 10 वर्षीय रब, सात साल की नीतू सहित परिजनों में कोहराम मचा रहा। इस संबंध में चरवा इंस्पेक्टर महेश सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के मामले की जानकारी होने पर कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!