लोकेसन-धामनोद
इंदौर से धामनोद आ रही टाटा इंडिगो कार में 20 पेटी बीयर बरामद
खलघाट से चेतन शर्मा की रिपोर्ट
धामनोद। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के दिशा-निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में धामनोद पुलिस द्वारा अवैध शराब, प्रतिबंधित मादक पदार्थों के परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को एसडीओपी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस टीम को एसआई जयकिशन रायकवार के माध्यम से महत्वपूर्ण मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद टाटा इंडिगो कार में इंदौर से धामनोद की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस थाना धामनोद की टीम—जिसमें मनीष राठौर एवं अन्य पुलिस बल शामिल था—ने ग्राम धानी स्थित फैक्ट्री के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान टाटा इंडिगो कार क्रमांक MP 09 CR 5560 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में 20 पेटी बोल्ट बीयर मिली, जिनमें कुल 480 केन (240 बल्क लीटर) अवैध शराब पाई गई।
आरोपी के पास परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर मौके पर ही मौका-पंचनामा तैयार कर विधिवत जब्ती की गई।
पुलिस ने मौके से आरोपी शुभम राय पिता श्यामलाल राय (उम्र 27 वर्ष), निवासी न्यू गोरी नगर, थाना हीरानगर, जिला इंदौर को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में एसआई जयकिशन रायकवार का सराहनीय योगदान उल्लेखनीय रहा।