हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना सराय अकिल क्षेत्र के तरनी तरना के गडरियन का पुरवा में शिवकन्या देवी उम्र 23 वर्ष लगभग की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई है मायके पक्ष ने पति सोनू पटेल,ससुर जयकरन, देवर मोनू व सौरभ, तथा सास सुमित्रा देवी पर दहेज में 2 लाख व चारपहिया वाहन की मांग व प्रताड़ना का आरोप लगाया है मौत के पूर्व विवाहिता ने ससुराल में मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर अपने मायके में फोन करके जानकारी दी थी।
मायके के लोगों का दावा है कि मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। मायके के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान ने कहा है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी मृतक महिला शिवकन्या देवी पुत्री राम हर्ष निवासी मारूफपुर थाना कोखराज की शादी 16 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।