News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित पाल ने शस्त्र अधिनियम धारा 17 (3) के अन्तर्गत तीन लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं जानकारी के मुताबिक सर्वजीत सिंह पुत्र झगडू निवासी ग्राम कादिरपुर थाना सरायं अकिल का शस्त्र लाइसेंस संख्या-10795 एन0पी0बी0 रिवाल्वर संख्या एबी-11-03160 एवं बहाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम कादिरपुर थाना सरायं अकिल का शस्त्र लाइसेंस संख्या-10232 एन0पी0बी0 रायफल संख्या एबी-98-3463 तथा शशि भूषण तिवारी पुत्र स्व0 इन्द्र नारायण तिवारी निवासी ग्राम-पहाड़पुर एवं थाना चरवा का शस्त्र लाइसेंस संख्या-787 एस0बी0बी0एल0 गन संख्या-10791/80 को निरस्त कर दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 5 (क) गो-वध निवारण अधि0 के अन्तर्गत विशाल कुमार पुत्र शोभाराम तिवारी निवासी ग्राम-मसूंराबाद उर्फ मोहीउद्दीनपुर थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज का वाहन संख्या- यू0पी070-JE/7134 को जब्त किया गया।