अलीपुरद्वार दिल्ली सिक्किम महानंदा बुधवार व शनिवार को दिल्ली अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा शुक्रवार और सोमवार को रहेगी रद्द
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
28 फरवरी तक ट्रेनों के रद्द करने का रेल प्रशासन ने लिया निर्णय
कौशाम्बी: भरवारी उत्तर मध्य रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने को लेकर आगामी 28 फरवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द, आंशिक रूप से रद्द व ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करने का निर्णय लिया है। ऐसी स्थिति में रेलयात्री यात्रा से पहले ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें अन्यथा उन्हें फजीहत झेलनी पड़ सकती है।
जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, प्रयागराज, गया, कानपुर सहित अन्य शहरों को जाने वाली अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक बुध व शनिवार को रद्द रहेगी। दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक शुक्र व सोमवार को रद्द रहेगी।
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी संचालन अमित कुमार मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है, क्योंकि कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, इस वजह से ट्रेनों की स्पीड कम हो जाती है,अधिक संख्या में ट्रेनों को नहीं चलाया जा सकता है,दिसंबर से शुरू होने वाले फाग मौसम को देखते हुए ट्रेनों के फेरो मे कटौती की गई है।यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेन स्थिति जरूर जांच लें, ताकि अंतिम समय पर असुविधा न हो ।